श्रीनगर के महजूर नगर इलाके में एक स्क्रैप यार्ड में लगी भीषण आग
- Admin Admin
- Dec 17, 2025
श्रीनगर, 17 दिसंबर (हि.स.)। बुधवार तड़के श्रीनगर के महजूर नगर इलाके में एक स्क्रैप यार्ड में भीषण आग लग गई जिससे परिसर को व्यापक क्षति पहुंची।
अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं (एफईएस) के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना सुबह लगभग 4.24 बजे बटमालू स्थित अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा (एफईएस) नियंत्रण कक्ष को दी गई जिसके बाद एफईएस मुख्यालय, गौकादल अग्निशमन केंद्र और नौगाम अग्निशमन केंद्र से दमकल गाड़ियां कुछ ही मिनटों में मौके पर भेजी गईं। पहुंचने पर स्क्रैप यार्ड पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा हुआ था। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाने और उसे आसपास की इमारतों में फैलने से रोकने के लिए तुरंत गहन अभियान शुरू किया। अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पा लिया गया। यह अभियान अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के उप निदेशक मीर आकिब हुसैन और मोबिलाइजिंग ऑफिसर एजाज अहमद शाह के नेतृत्व में वरिष्ठ एफईएस अधिकारियों की देखरेख में चलाया गया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और आग लगने की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



