किसानों के भूमि अधिग्रहण मुआवजा मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए : जिलाधिकारी
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
जौनपुर, 02 जनवरी (हि.स.)। यूपी के जौनपुर जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक हुई। यह बैठक जनपद में प्रस्तावित राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) और बाईपास के निर्माण से सम्बंधित थी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित जिन किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है, उनके मामलों का त्वरित निस्तारण किया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन प्रकरणों में किसी भी प्रकार की बाधा आ रही है, उन्हें तत्काल दूर कर किसानों को शीघ्र मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। इसका उद्देश्य शासन की मंशानुरूप एनएच और बाईपास निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करना है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि मुआवजा वितरण में किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देशित किया कि इस कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सौरभ कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, उप जिलाधिकारी केराकत, उप जिलाधिकारी मड़ियाहूँ सहित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारगण और लेखपाल आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव



