युवक की चाकू से गोदकर हत्या

प्रयागराज, 1 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक की धारदार हथियार से गोदकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटनास्थल फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के दिलदारगंज असरावल कला निवासी धर्मेन्द्र उर्फ धनेश सोनकर (34) पुत्र जुग्गुन सोनकर का शव गांव के बाहर आज सुबह देखा गया। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच की। प्रारंभिक जांच में युवक की धारदार हथियार से गोदकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने शव को विधिक कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम भेज दिया है। परिवार से तहरीर लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि मृतक एक ईंट तैयार करने वाले कारखाने में काम करता था। हत्या क्यों की गई है और किन लोगों ने उसकी, यह पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल