जमीन कब्जा रोकने गए तृणमूल नेता को खंभे से बांधकर पीटा, छह पर मामला दर्ज
- Admin Admin
- Jan 10, 2026
पूर्व मेदिनीपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। पूर्व मेदिनीपुर जिले के मोयना क्षेत्र में शुक्रवार रात तृणमूल कांग्रेस के एक नेता को बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटे जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित की पहचान मोयना पंचायत समिति के वन एवं भूमि कर्माध्यक्ष संदीपन दास के रूप में हुई है। इस घटना के बाद से इलाके में राजनीतिक तनाव व्याप्त है। पुलिस ने मामले में छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात संदीपन दास खेल देखने के बाद अपने घर लौट रहे थे। तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि स्थानीय मस्जिद के समीप कुछ असामाजिक तत्व अवैध रूप से जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। जब संदीपन दास ने इसका विरोध किया, तो आरोपितों ने उनके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विवाद बढ़ने पर भीड़ ने उन्हें पकड़ लिया और बिजली के खंभे से बांधकर लगभग आधे घंटे तक बेरहमी से पिटाई की। बाद में स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप से उन्हें मुक्त कराया गया।
गंभीर रूप से घायल संदीपन दास को पहले मोयना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए उन्हें तामलुक स्थित एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया। फिलहाल वहां उनका इलाज जारी है।
इस घटना को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तृणमूल कांग्रेस के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए इसे ‘कट मनी’ यानी उगाही से जुड़ा मामला बताया है।
स्थानीय भाजपा नेताओं का दावा है कि संदीपन दास ने अताउर नामक एक गरीब व्यक्ति से मकान निर्माण के नाम पर धन की मांग की थी। पैसे न मिलने पर जब वह मकान तोड़ने पहुंचे, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने उनकी पिटाई कर दी।
वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के इन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए इसे भाजपा समर्थित असामाजिक तत्वों की साजिश करार दिया है।
मोयना थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता



