उत्कृष्ट कार्य के लिए मयना ब्लॉक के पांचों बीएलओ सम्मानित

मयना ब्लॉक के बीडीओ जगन्नाथ विश्वास पाँच बीएलओ को सम्मानित करते हुए

पूर्व मेदिनीपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले के मयना ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पांच बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। ब्लॉक विकास अधिकारी (बीडीओ) जगन्नाथ विश्वास की ओर से यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें चयनित बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर उनके कार्य की सराहना की गई।

बीडीओ ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को सुचारु और पारदर्शी बनाने में बीएलओ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। मतदाता सूची अद्यतन, घर-घर सर्वेक्षण और बूथ स्तरीय जिम्मेदारियों को इन अधिकारियों ने समय पर और दक्षता के साथ पूरा किया है। बेहतर कार्यक्षमता और निष्ठा को देखते हुए इन पांचों बीएलओ को सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम में मयना ब्लॉक प्रशासन के कई अधिकारी भी मौजूद थे। बीडीओ ने उम्मीद जताई कि सभी कर्मी भविष्य में भी इसी तरह ईमानदारी और लगन से कार्य करते रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता