गोरखपुर महोत्सव में नारी स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर हुआ मंथन

गोरखपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले में शुरू हुए गोरखपुर महोत्सव में नारी स्वास्थ्य और सशक्तिकरण को लेकर रविवार को विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य ही सम्पदा विषयक इस परिचर्चा में महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक (सेवानिवृत्त मेजर जनरल) डॉ विभा दत्ता और गोरखपुर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो पूनम टंडन ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। सीएमओ गोरखपुर डॉ राजेश झा, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभिनव मिश्र और विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ दिव्या रानी सिंह ने परिचर्चा के आयोजन में विशेष योगदान दिया।

इस अवसर पर महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। जब परिवार की नारी स्वस्थ होती हैं तो समाज ही नहीं राष्ट्र के विकास की भी नीव पड़ती है। नगर निगम द्वारा नारी स्वास्थ्य की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की चर्चा करते हुए महापौर ने कहा कि समन्वित प्रयासों के जरिए ही नारी स्वास्थ्य और सशक्तिकरण कि लक्ष्य पूरा होगा।

एम्स गोरखपुर की कार्यकारी निदेशक डॉ विभा दत्ता ने नारी स्वास्थ्य को लेकर विशेष तौर पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि सर्वाइकल कैंसर सहित महिलाओं में अन्य बीमारियों की पहचान और निदान के लिए जिले में कई विशेष प्रयास हो रहे हैं। विभिन्न स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से ये अवश्य सफल होंगे।

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने महिलाओं को लीडर की भूमिका में आने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि नारी स्वास्थ्य और सशक्तिकरण के लिए नारी में नेतृत्व क्षमता का विकास जरूरी है। इस दिशा में भी निरंतर प्रयास हो रहे हैं।

सीएमओ डॉ राजेश झा ने नारी स्वास्थ्य की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी।

विश्वविद्यालय की शिक्षिका डॉ दिव्या रानी सिंह ने पीसीपीएनडीटी के प्रावधानों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी को मिल कर कन्या भ्रूण हत्या रोकने का प्रयास करना होगा।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारी गण भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय