'बांग्ला भोट रक्षा शिविर' का मेयर ने किया निरीक्षण

सिलीगुड़ी, 30 नवंबर (हि. स.)। राज्यभर में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) घोषित होते ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से बाहर न हो हर बूथ पर बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलए) कर्मियों की तैनाती के साथ-साथ बांग्ला भोट रक्षा शिविर लगाए गए है। सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने रविवार को नक्सलबाड़ी में लगाए गए उक्त शिविर के काम का निरीक्षण किया।

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस ने आम लोगों को परेशानी से बचाने के लिए बांग्ला भोट रक्षा शिविर लगाने की पहल की है। आज मेयर गौतम देव ने नक्सलबाड़ी ब्लॉक-2 इलाके में शिविर के काम का निरीक्षण किया।

इस मौके पर सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष और दूसरे जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

मेयर गौतम देव ने कहा कि बांग्ला भोट रक्षा शिविर में अच्छी प्रगति देखी जा रही है। विधानसभा में अच्छा काम हुआ है। सिलीगुड़ी विधानसभा में काम पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि

बीएल, बीएलए-2 कर्मी ने अच्छा काम किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार