महापौर से मिला सिंधी समाज, भगवान झूलेलाल द्वार बनाने की रखी मांग
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
लखनऊ, 10 दिसम्बर (हि.स.)। लखनऊ नगर निगम कार्यालय में बुधवार को सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने महापौर सुषमा खर्कवाल से मुलाकात की। सभा के अध्यक्ष अशोक मोतियानी, अनिल बजाज, मेला कमेटी अध्यक्ष रतन मेघानी, महामंत्री संजय जसवानी, सुरेश छाबलानी, अशोक चांदवानी, श्याम कृष्णानी, मोहित जसवानी, पुनीत लालचंदानी, घनश्याम दास सहित उपस्थित अन्य ने महापौर सुषमा खर्कवाल को ज्ञापन सौंपते हुए झूले लाल वाटिका में जल्द ही भगवान झूलेलाल का स्वागत द्वार लगाए जाने की मांग रखी।
उल्लेखनीय है कि, नगर निगम कार्यकारिणी में भगवान झूलेलाल का स्वागत द्वार बनाए जाने के प्रस्ताव को पास किया जा चुका है। अब नगर निगम की जमीन को चिन्हित कर इस द्वार को बनाए जाने का कार्य अभी शेष बाकी है, जिसे लेकर सिंधी समाज आज महापौर सुषमा खर्कवाल से मिला।
इस दौरान पदाधिकारियों ने नाका हिंडोला चौराहे पर स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद हेमू कालाणी चौराहे का नवीनीकरण का कार्य क्षेत्रीय पार्षद गिरीश गुप्ता के माध्यम से खूब तेज गति से चल रहा है। प्रतिनिधि मंडल ने जिसका नाम अब हेमू कालाणी चौराहे के नाम से ही रखे जाने की मांग उनके समक्ष रखी है।
महापौर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नाका चौराहे को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम की पहचान दी जाएगी। साथ ही झूले लाल द्वार को सम्बंधित अधिकारी से जमीन चिन्हित करवाई जाएगी। समाज की तरफ से (लखनऊ में शिव शान्ति आश्रम के थोड़ा आगे (वीवीआईपी रोड) पर बने हुए भैंसा कुंड पर इलेक्ट्रिक शवदाह नगर निगम से बनाया गया है, जो लम्बे समय से तैयार खड़ा है जिससे शुरू किया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा



