मेचेदा में नव-निर्मित जीआरपी आउटपोस्ट का उद्घाटन

खड़गपुर, 28 नवंबर (हि. स.)। खड़गपुर जीआरपी जिले के पांसकुड़ा जीआरपीएस के अंतर्गत नव-निर्मित मेचेदा जीआरपी आउटपोस्ट का उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। इस नवनिर्मित पुलिस चौकी का शुभारंभ रेलवे, पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) देबब्रत दास, आईपीएस द्वारा किया गया।

उद्घाटन समारोह में रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय जीआरपी कर्मी तथा आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे। नए आउटपोस्ट के शुरू होने से मेचेदा तथा आसपास के रेलवे क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी तथा यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाने में भी सहायता मिलेगी।

अधिकारियों ने बताया कि यह आउटपोस्ट रेल यात्रियों की सुरक्षा, गश्त, त्वरित कार्रवाई और संवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसके साथ ही पांसकुड़ा—मेचेदा रेलखंड में सुरक्षा व्यवस्था और अधिक प्रभावी होने की उम्मीद है।

पश्चिम बंगाल पुलिस ने इस कदम को क्षेत्र में रेल सुरक्षा को नई दिशा देने वाला महत्वपूर्ण प्रयास बताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता