चिकित्सा एवं रक्तदान महाशिविर में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने की शिरकत

जयपुर, 28 दिसंबर (हि.स.)। सीकर रोड स्थित श्री स्वयंवर मैरिज गार्डन मे रविवार को विशाल निशुल्क चिकित्सा एवं रक्तदान महाशिविर का आयोजन किया गया। हरि ओम जनसेवा समिति जयपुर एवं आयु वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित रक्तदान शिविर में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत की।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रक्तदान करने वाले लोगों से मुलाकात की और उनके द्वारा किए जा रहे इस पुण्य कार्य की सराहना की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि रक्तदान महादान है और ऐसे शिविर समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं।

शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम को लेकर आमजन में खासा उत्साह देखने को मिला। इस अवसर पर राजेन्द्र सदानंद महाराज, प्रदेशाध्यक्ष पंकज गोयल, भवानी निकेतन मंडल अध्यक्ष जयंत कुमावत , वार्ड-25 पार्षद सुरेश जांगिड़ सहित अन्य पार्षद, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश