उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने आर्मी हॉस्पिटल में मेडिकल कैंप का किया शुभारंभ
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने रविवार को आर्मी हॉस्पिटल में आयोजित विशाल मेडिकल कैंप का शुभारंभ किया। यह कैंप देश की रक्षा में योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारजनों के कल्याण, सम्मान और बेहतर स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया।
शुभारंभ के पश्चात उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल कैंप का निरीक्षण किया और मरीजों से संवाद कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उन्होंने मरीजों का मनोबल बढ़ाते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। इस अवसर पर दीया कुमारी ने कहा कि मेडिकल कैंप के माध्यम से पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को हृदय रोग, हड्डियों से संबंधित रोगों सहित विभिन्न चिकित्सकीय समस्याओं के उपचार एवं विशेषज्ञ परामर्श की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने इसे सैनिक परिवारों के सम्मानजनक और स्वस्थ जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सैनिकों के साहस, अनुशासन और निष्ठा के कारण ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। उन्होंने स्वयं को सैनिक की बेटी बताते हुए कहा कि सैनिक परिवारों के त्याग, संघर्ष और गौरव से उनका गहरा भावनात्मक जुड़ाव है और उनकी सेवा उनके लिए दायित्व के साथ आत्मिक कर्तव्य भी है। उन्हाेंने बताया कि 15 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले आर्मी डे समारोह की शुरुआत इसी मेडिकल कैंप के साथ की गई है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पहली बार आयोजित हो रही आर्मी डे परेड को लेकर आमजन में उत्साह है और जयपुर में इसका आयोजन प्रदेश के लिए गौरव की बात है।
कार्यक्रम में साउथ-वेस्टर्न कमांड के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह, आवा की क्षेत्रीय अध्यक्षा बरिन्दरजीत कौर सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव



