मेदिनीपुर में भाजपा की बैठक सम्पन्न, सुनील बंसल ने आगामी चुनाव को लेकर दिए दिशा-निर्देश

पश्चिम मेदिनीपुर में भाजपा का बैठक

मेदिनीपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। जिले में शुक्रवार आयोजित भाजपा की बैठक में केंद्रीय नेता सुनील बंसल ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

सुनील बंसल ने कहा कि आगामी चुनाव हमारे लिए चुनौतियों के साथ अवसर भी लेकर आएंगे। कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को समझें और समाधान प्रस्तुत करें। संगठन की एकजुटता और सक्रियता ही हमें सफलता दिलाएगी।

बैठक में नेताओं ने संगठन की मजबूती, स्थानीय मुद्दों और आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की। समित मंडल और समित दास ने भी अपने विचार साझा किए और कार्यकर्ताओं को संगठन की नीतियों तथा गतिविधियों से अवगत कराया। अधिकारियों ने आगामी जनसभाओं और सामाजिक अभियानों में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।

बैठक में सदस्यता अभियान, क्षेत्रीय विकास परियोजनाओं और संगठनात्मक अनुशासन पर विशेष जोर दिया गया। बैठक में जिले के अध्यक्ष समित मंडल, प्रदेश उपाध्यक्ष समित दास, वरिष्ठ नेता अजित जाना और सोनाली मुर्मू सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता