बेलदा के नेकुरसेनी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोटो दुर्घटना

मेदिनीपुर, 12 दिसम्बर (हि.स.)। खड़गपुर–बालेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर गुरुवार देर रात एक टोटो दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलों में टोटो चालक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। हादसा बेलदा थानांतर्गत नेकुरसेनी क्षेत्र में हुआ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दांतन की ओर से बेलदा की दिशा में जा रहा एक टोटो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को जोरदार टक्कर मारते हुए पलट गया। दुर्घटना में राहगीर को हल्की चोटें आईं, जबकि टोटो चालक विश्वजीत नायक को गंभीर अवस्था में बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल चालक विश्वजीत नायक बखराबाद ग्राम पंचायत के बीरबरपुर गांव का निवासी हैं।

घटना की सूचना पाकर बेलदा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त टोटो को बरामद कर लिया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता