केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर पूर्व सांसद ने की चित्रकूट व अतर्रा बाईपास के निर्माण की मांग
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
-चित्रकूट के खोह रेलवे क्रासिंग के अधूरे ब्रिज को पूरा करने का भी किया अनुरोध
-राम वन गमन मार्ग के निर्माण से बदलेगी चित्रकूट की तस्वीर-आर के सिंह पटेल
चित्रकूट,10 दिसम्बर (हि.स.)। बुंदेलखंड के कद्दावर राजनेता एवं बांदा- चित्रकूट के पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से बुधवार काे मुलाकात कर पर्यटकों एवं स्थानीय जनमानस को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए जनपद चित्रकूट में राम गमन मार्ग एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को जोड़ने वाले चित्रकूट बाईपास एवं बांदा जनपद के अतर्रा कस्बे में प्रस्तावित बाईपास का निर्माण जल्द से जल्द कराये जाने की मांग की है। इसके अलावा चित्रकूट के खोह में अधूरे पडे ओवरब्रिज का कार्य अभिलम्ब पूर्ण कराये जाने का अनुरोध किया है।
पूर्व सांसद आर के सिंह पटेल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना राम वन गमन मार्ग का निर्माण कार्य बहुत जल्द शुरू हो रहा है। जिसे आने वाले दो से तीन वर्ष में पूर्ण किये जाने का लक्ष्य है। जिसके अंतर्गत जनपद अयोध्या से श्रंगंवेरपुर धाम होते हुए चित्रकूट धाम को जोड़ा जा रहा है। राम वन गमन मार्ग जनपद चित्रकूट में बेडीपुलिया के करीब स्थित चकला राजरानी नामक गांव से एनएच-35 होते हुए मध्य प्रदेश को जाएगा। राम वन गमन मार्ग में एनएच-35 जो प्रयागराज से चित्रकूट से होकर जाता है, उसमें खोह रेलवे क्रॉसिंग के पास से चकला राजधानी मार्ग होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे तक फोरलेन का बाईपास मार्ग बनाए जाने की स्वीकृति हो चुकी है, जमीनों का मुआवजा आदि भी दिया जा चुका है। निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है, किंतु अभी तक निर्माण कर चालू नहीं किया गया है।उन्होने केंद्रीय मंत्री से राम वन गमन मार्ग को राजापुर रम्पुरिया अव्वल से चकला राजरानी तक चित्रकूट बाईपास सहित पूरे मार्ग का निर्माण तत्काल चालू कराए जाने की का अनुरोध किया है।
इसके अलावा पूर्व सांसद श्री पटेल ने केंद्रीय मंत्री से चित्रकूट जनपद में झांसी से मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्थित खोह रेलवे क्रॉसिंग पर कई वर्षों से अधूरे पडे रेलवे ब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द कराये जाने की मांग की है। इसके अलावा पूर्व सांसद ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को अवगत कराया कि उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद के अतर्रा नगर पालिका में भारी वाहनों का आवागमन होता रहता है तथा आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है एवं दुर्घटनाएं होती रहती हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग-35 अतर्रा से गुजरता है। क्षेत्रीय जनता द्वारा लगातार अतर्रा में बाईपास निर्माण कराए जाने की मांग की जा रही है। उन्होने बताया कि आपके द्वारा जनपद महोबा के कार्यक्रम के दौरान अतर्रा बाईपास निमार्ण की घोषणा की गई थी।जिसको जल्द से जल्द निर्माण कराये जाने की आवश्यकता है। जिससे क्षेत्र की जनता को जाम आदि के झाम से राहत मिल सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रतन पटेल



