सरुसजाई में 17 जनवरी को प्रधानमंत्री की उपस्थिति में 10 हजार बोड़ो युवा पेश करेंगे बागरुम्बा नृत्य
- Admin Admin
- Jan 02, 2026
गुवाहाटी, 02 जनवरी (हि.स.)। मेगा बिहू और झुमुई बिंदिनी के बाद अब असम सरकार इस साल बागरुम्बा का आयोजन करने जा रही है। बागरुम्बा नृत्य सरुसजाई स्टेडियम में दुनिया के सामने बोड़ो समाज की ओर से प्रस्तुत किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री बिमल बोरा ने शुक्रवार को सरुसजाई स्टेडियम का दौरा तैयारियों का जायजा लिया।
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री बिमल बोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में आगामी 17 जनवरी को बागरुम्बा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 जिलों के 10 हजार से अधिक कलाकार इस उत्सव में हिस्सा लेंगे। मास्टर ट्रेनर्स को 4-5-6 जनवरी को ट्रेनिंग दी जाएगी। ---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



