कश्मीरी कैदियों को घाटी की जेलों में ट्रांसफर करने की अपनी अर्जी पर हाई कोर्ट से नरमी की उम्मीद है-महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर, 10 दिसंबररू (हि.स.)। महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि उन्हें कश्मीरी कैदियों को घाटी की जेलों में ट्रांसफर करने की अपनी अर्जी पर हाई कोर्ट से नरमी की उम्मीद है। उन्होंने इस मामले पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट में एक अर्जी दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने एक्स पर एक महिला का बिना तारीख वाला वीडियो पोस्ट किया जिसने दावा किया कि वह कोट भलवाल जेल में बंद अपने बेटे से मिलने जम्मू जा रही है। अज्ञात महिला ने दावा किया कि वह 270 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करेगी क्योंकि जम्मू जाने वाली सड़क पर कोई ट्रैफिक नहीं था।

महबूबा ने एक्स पर कहा कि यह दिल दहला देने वाला वीडियो जिसमें एक माँ अपने कैद बेटे को देखने के लिए कश्मीर से सैकड़ों मील पैदल चलकर जम्मू की कोट बिलावल जेल तक पहुँचती है, उन परिवारों की खामोश तकलीफ़ दिखाता है जिनके अपने दूर की जेलों में बंद हैं इसीलिए मैंने माननीय हाई कोर्ट से गुज़ारिश की कि अंडरट्रायल कैदियों को उनके अपने जेलों में शिफ्ट किया जाए ताकि परिवार उनसे इज्ज़त से मिल सकें और उनकी कानूनी लड़ाई में मदद कर सकें। उम्मीद है कि हमदर्दी भरी राय मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता