महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में अधिकारियों द्वारा एक पत्रकार का घर गिराए जाने की आलोचना की
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
श्रीनगर, 28 नवंबर (हि.स.)। पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की चीफ महबूबा मुफ्ती ने जम्मू में अधिकारियों द्वारा एक पत्रकार का घर गिराए जाने की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र शासित प्रदेश नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार के हाल ही में विधानसभा में पार्टी के एंटी-बुलडोजर बिल को खारिज करने के फैसले के बुरे नतीजे भुगत रहा है।
मुफ्ती ने शुक्रवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ये यूपी या कहीं और के लाचार मुस्लिम परिवारों के घर नहीं हैं जहां अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना आम बात हो गई है। यह जम्मू और कश्मीर है जहां अरफाज, एक पत्रकार जिसने 40 साल पहले 3 मरला जमीन पर एक मामूली घर बनाया था, उसे कुछ ही सेकंड में मलबे में बदल दिया गया।
उन्होंने कहा कि एनसी सरकार ने पीडीपी के एंटी-बुलडोज़र बिल को इन लोगों को ज़मीन हड़पने वाला बताकर खारिज कर दिया। आज उस फ़ैसले के बुरे नतीजे सबके सामने हैं।
गुरुवार को जम्मू डेवलपमेंट अथॉरिटी ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जिसके दौरान बुलडोज़र ने शहर के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में अवैध ढांचों को गिरा दिया। गिराए गए ढांचों में पत्रकार अरफ़ाज़ अहमद का घर भी शामिल था।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



