फर्रुखाबाद : मेला रामनगरिया में पूर्व विधायक की याद में बना महरम सिंह द्वार

फर्रुखाबाद 27 दिसंबर (हि.स.)। गंगा तट पांचाल घाट पर लगने वाले मेला रामनगरिया में पूर्व विधायक महरम सिंह की याद में महरम सिंह द्वार बनवाया गया है । ज्ञात हाे कि पूर्व विधायक महरम सिंह ने इस मेले का शुभारंभ कराया था । इस वजह से जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की पहल पर उनकी याद में महरम सिंह द्वार बना है।

बताते चले की गंगा तट पांचाल घाट पर वर्ष 1986 में तत्कालीन विधायक महरम सिंह और पड़ोसी जिला कन्नौज के कस्बा गुरसहायगंज के रहने वाले रामसेवक मिश्रा ने मेला रामनगरिया की शुरुआत की थी। उन्होंने यहां झोपड़ी डालकर कल्पवास किया था । इस मेले को तत्कालीन जिलाधिकारी आर त्रिवेदी ने सरकारी मेला घोषित करने के लिए रिपोर्ट भेजी थी । तत्कालीन मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने इस मेले के लिए अलग से बजट दिया था । इसके बाद मेला दिन प्रतिदिन उन्नत करता गया और आज हालात यह है कि यहां प्रदेश भर से संत, महात्मा और गंगा प्रेमी आकर एक माह कल्पवास करते हैं। इस बार 3 जनवरी 2026 से 3 फरवरी तक मेला रामनगरिया लगने जा रहा है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है । मेले में जहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए अस्थाई कोतवाली का निर्माण किया गया है । वहीं प्रशासनिक पंडाल भी लगाया गया है। इस बार प्रशासनिक पंडाल के सामने ही पूर्व विधायक महरम सिंह द्वार बनाया गया है । मेला अपने चरम पर है। दूर-दराज से आकर कल्पवासी यहां डेरा डालने लगे हैं। संत महात्मा भी अपने अखाड़े जमाने लगे हैं । अब गंगा तट पर अलख निरंजन की गूंज, गूंजने लगी है। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने शनिवार काे बताया कि मेले की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। महरम सिंह एक समाजसेवी थे । इस वजह से मेला रामनगरिया में उनके नाम से द्वारा बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/chandrapal singh sengar

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar