एचआईएल 2026 : आखिरी क्वार्टर में श्राची बंगाल टाइगर्स की जोरदार वापसी, एसजी पाइपर्स को 3–2 से हराया
- Admin Admin
- Jan 18, 2026
भुवनेश्वर, 18 जनवरी (हि.स.)। मेंस हीरो हॉकी इंडिया लीग के पूल चरण के अंतिम मुकाबले में श्राची बंगाल टाइगर्स ने शानदार जज्बा दिखाते हुए एसजी पाइपर्स को 3–2 से शिकस्त दी। कलिंगा हॉकी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में टाइगर्स ने दो गोल से पिछड़ने के बावजूद जबरदस्त वापसी कर जीत दर्ज की।
मैच की शुरुआत में एसजी पाइपर्स ने आक्रामक रुख अपनाया। चौथे मिनट में दिलराज सिंह ने उन्हें बढ़त दिलाई, जबकि तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में टोमस डोमेने के पेनल्टी कॉर्नर गोल से पाइपर्स ने स्कोर 2–0 कर दिया। इस समय तक मुकाबला पूरी तरह पाइपर्स के पक्ष में दिख रहा था।
हालांकि, तीसरे क्वार्टर के अंतिम मिनटों में मैच ने नाटकीय मोड़ लिया। 45वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर जुगराज सिंह ने गोल कर बंगाल टाइगर्स की उम्मीदें जिंदा रखीं। कुछ ही सेकंड बाद अभिषेक ने बेहतरीन नियंत्रण और तेज शॉट के साथ स्कोर बराबर कर दिया।
चौथे क्वार्टर में टाइगर्स ने दबदबा बनाए रखा। 48वें मिनट में अफ़्फ़ान यूसुफ ने तेज काउंटर अटैक पर निर्णायक गोल दागकर टीम को 3–2 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पाइपर्स ने बराबरी की भरपूर कोशिश की, लेकिन टाइगर्स की सधी हुई रक्षा के आगे उनकी एक न चली।
इस जीत के साथ श्राची बंगाल टाइगर्स ने शीर्ष चार में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है और टूर्नामेंट में खिताबी दौड़ में बने हुए हैं। यह मुकाबला लीग के सबसे रोमांचक मैचों में गिना जाएगा।
-----------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय



