ठाणे में 5,000 धावकों ने मैराथन दौड़ से मतदान का संदेश दिया

Merathon in Thane message of voting

मुंबई ,04 जनवरी (हि. स.) ठाणे शहर में आज ठाणे महानगर पालिका और जुपिटर हॉस्पिटल के साथ मिलकर जुपिटर मैराथन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस मैराथन कॉम्पिटिशन में 5 हज़ार से ज़्यादा प्रतियोगिता ने हिस्सा लिया। इस मैराथन के दौरान, ठाणे मनपा के ज़रिए 15 जनवरी 2026 को होने वाले ठाणे महानगर पालिका के आम चुनावों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। प्रतियोगियों ने हाथों में जागरूकता के बैनर लिए हुए थे और लोगों से वोट देने की अपील की।

इस मौके पर ठाणे मनपा उपायुक्त के मनीष जोशी, स्वीप इनिशिएटिव के नोडल ऑफिसर और डिप्टी कमिश्नर मिताली संचेती मौजूद थीं। आज 21 किमी 10 किमी और 5 किमी के कॉम्पिटिशन ऑर्गनाइज़ किए गए।

ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के ज़रिए साफ़-सफ़ाई के महत्व पर ज़ोर दिया गया। मैराथन में हिस्सा लेने वाले रनर्स, नागरिकों और युवाओं में वोटिंग एक अधिकार और फ़र्ज़ है, चलो 15 जनवरी को वोट करें जैसे मैसेज वाले प्लेकार्ड, बैनर और स्लोगन के ज़रिए जागरूकता पैदा की गई। सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मैराथन में हिस्सा लिया और साफ़-सफ़ाई, ज़िम्मेदार नागरिक और बिना डरे वोटिंग का मैसेज दिया। साथ ही, रनर्स ने सेल्फी पॉइंट पर जागरूक नागरिक, मैं ठाणे में अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करूँगा मैसेज के साथ सेल्फी लेकर वोट देने का फ़ैसला किया।

इस मौके पर ठाणे प्रशासन की तरफ़ से अपील की गई कि हर योग्य वोटर लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करे। हिस्सा लेने वाले रनर्स ने वोट देने की शपथ भी ली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा