मेसी के कार्यक्रम में हुई अव्यवस्था काे लेकर मुख्यमंत्री ने मांगी माफी, गठित की जांच समिति
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
कोलकाता, 13 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के युवाभारती क्रीड़ांगन में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर लियोनेल मेसी के कार्यक्रम के दौरान शनिवार को भारी अव्यवस्था फैल गई। कार्यक्रम के तय समय से पहले ही वहां दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया। गैलरी में तोड़फोड़ और मैदान में आगजनी की कोशिश की गई। इस पूरे घटनाक्रम के बाद अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी मेसी को असुरक्षा की वजह से कार्यक्रम काे अधूरा छोड़ना पड़ा। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए।
युवाभारती मैदान में सुबह 11.30 बजे मेसी की कार पहुंची। मेसी के साथ उनके पुराने साथी लुइस सुवारेज और रोड्रिगो डी’पॉल भी थे। कार्यक्रम स्थल पर फुटबॉल प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी थी, लेकिन जैसे ही मेसी कार से उतरे, उन्हें घेरने की कोशिश की गई। इस कारण गैलरी में मौजूद दर्शक न केवल मेसी, बल्कि सुवारेज और डी’पॉल को भी ठीक से नहीं देख पाए। इस दाैरान भीड़ में कुछ लोग ‘वी वांट मेसी’ के नारे लगाने लगे।
इस बीच स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और गुस्साए दर्शकों ने गैलरी की कुर्सियां तोड़कर मैदान में फेंकनी शुरू कर दी। मैदान में लगे कई तंबुओं काे आग लगाने का प्रयास किया गया। इस बीच पुलिस ने स्थिति संभालने की कोशिश की, लेकिन इतनी बड़ी भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया।
सूत्रों के अनुसार, दो से ढाई हजार लोग फेंसिंग तोड़कर मैदान में घुस गए। गुस्साए दर्शकों ने स्टेडियम के गोलपोस्ट के जाल तोड़े और टनल के छायांकन को नुकसान पहुंचाया। हालात को संभालने के लिए पुलिस को इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में भी लाठी चार्ज करना पड़ा।
इस बीच अव्यवस्था के चलते मेसी को निर्धारित कार्यक्रम पूरा किए बिना ही मैदान से बाहर जाना पड़ा। मैदान में लगे प्रायोजकों के बैनर फाड़ दिए गए और कुछ जगहों पर कुर्सियां उछाली गईं।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने लिखा कि “सल्टलेक स्टेडियम में शनिवार सुबह जो अव्यवस्था हुई, उससे मैं स्तंभित और विचलित हूं। मैं इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए लियोनेल मेसी, सभी खेलप्रेमियों और उनके समर्थकों से क्षमा प्रार्थी हूं।” उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए उन्होंने एक विशेष जांच समिति का गठन किया है।
जांच समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश असिम कुमार राय करेंगे। इसके अलावा इसमें राज्य के मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव और गृह एवं पर्वतीय विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि समिति इस घटना की गहन समीक्षा करेगी, दोषियों की पहचान करेगी और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए आवश्यक सिफारिशें करेगी।
मौके पर मौजूद लाेगाें के अनुसार, मेसी के कार्यक्रम की शुरुआत उत्साह और उमंग के साथ हुई थी। दर्शक मेसी को देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, लेकिन भीड़ का उत्साह नियंत्रण से बाहर हो गया और बाद में हिंसक हो गया। इस अव्यवस्था से स्टेडियम का माहौल रणक्षेत्र जैसा हो गया और कार्यक्रम को समय से पहले समाप्त करना पड़ा।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले में सभी खेलप्रेमियों से क्षमा मांगने के साथ ही आश्वस्त किया कि जांच समिति पूरी निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ कार्य करेगी। ------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



