युवभारती कांड के बाद शतद्रु दत्त के रिषड़ा स्थित घर के सामने पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
हुगली, 13 दिसंबर (हि.स.)। शनिवार को युवभारती कांड के बाद मेसी को कोलकाता लाने वाले मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त के रिषड़ा स्थित घर के सामने पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के तुरंत बाद कोलकाता एयरपोर्ट से शतद्रु दत्त को गिरफ्तार कर लिया गया। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इसके बाद शतद्रु के घर के सामने अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया। यहां तक कि पुलिस पिकेट भी लगाया गया। दूसरी ओर, घटना की आंच किसी भी तरह से रिषड़ा में न फैले, इसके लिए थाने में भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया।
शतद्रु दत्त का घर रिषड़ा के बांगुर पार्क इलाके में है। सुबह से सब कुछ ठीक था, लेकिन दोपहर के बाद तस्वीर बदल गई। घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद हैं। बिल्कुल सन्नाटा पसरा हुआ है। धीरे-धीरे शतद्रु के घर के सामने पुलिस की संख्या बढ़ने लगी। एक के बाद एक पुलिस की वैन आती रहीं। यहां तक कि पुलिस पिकेट भी लगाया गया है।
घटना के बाद से चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट भी सतर्क है। अधिकारी कोई जोखिम नहीं लेना चाहते। इसलिए शहर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिषड़ा थाने में भी अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि खेल प्रेमियों के लंबे इंतजार को समाप्त करते हुए शनिवार को शहर में लियोनेल मेसी पहुंचे थे। विभिन्न इलाकों से युवभारती में मेसी को देखने दर्शक आए थे। कोई पुरुलिया से आया था, तो कोई कांथी से। मेसी के प्रशंसक बेंगलुरु, शिलांग से भी आए थे। यहां तक कि नेपाल से भी प्रशंसक आए थे।
लेकिन उनकी शिकायत थी कि युवभारती में घुसने के बाद से ही मेसी के चारों ओर वीआईपी थे। उनकी संख्या कम से कम 100 रही होगी। इसके चलते गैलरी से 20 मिनट तक मेसी को देखा ही नहीं जा सका।
भारी कीमत पर टिकट काटकर मैदान में जाने के बाद भी प्रिय स्टार को न देख पाने से उनका धैर्य टूट गया। दर्शकों के गुस्से में युवभारती रणक्षेत्र बन गया। स्टेडियम में तोड़फोड़ की गई। घटना के बाद ही कोलकाता एयरपोर्ट से पहले शतद्रु दत्त को हिरासत में लिया गया। बाद में पुलिस ने गिरफ्तारी दिखाई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



