एमआईएम के शाह आलम अजित पवार की उपस्थिति में एनसीपी में शामिल

मुंबई,20 दिसंबर ( हि.स,.) । राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के मार्ग दर्शन में , आल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुस्लिमीन (एमआईएम) पार्टी के कॉर्पोरेटर शाह आलम आज पब्लिकली नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। इस मौके राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत गुट के महाराष्ट्र के महामंत्री तथा ठाणे जिला अध्यक्ष नजीब मुल्ला ने उनका स्वागत किया

,इस अवसर पर राजू अंसारी डॉ. मुमताज शाह, शाहबाज आजमी, फहाद आजमी, अब्दुल हामिद आजमी भी मौजूद थे..।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा