अवैध बालू और मिट्टी उत्खनन के खिलाफ छापामारी

अररिया, 11 दिसम्बर (हि.स.)।अवैध बालू मिट्टी के उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध फारबिसगंज अनंमुडल पदाधिकारी के नेतृत्व में गुरुवार को विशेष छापेमारी अभियान चालाया गया। छापामारी दल में शामिल जिला खनिज विकास पदाधिकारी, खान निरीक्षक अररिया तथा बथनाहा सिंचाई विभाग के एसडीओ आदि मौजूद थे।छापामारी दल ने फारबिसगंज रामपुर शाखा नहर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के क्रम में नहर के आस-पास तत्काल अवैध खनन करते नहीं पाया गया।रामपुर नहर के आस-पास बांध को अवैध खनन कर्त्ताओं के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया जाता है। इस संबंध में जिला प्रशासन के द्वारा अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों तथा असमाजिक तत्वों तथा वाहनों को स्थानीय स्तर पर चिन्हित किया जा रहा है, जिसके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की बात एसडीएम ने कही।

उल्लेखनीय हो कि जिला प्रशासन के द्वारा अवैध खनन स्थल को चिन्हित कर योजना तैयार किया गया है। उक्त स्थलों पर लगातार विशेष अभियान चलाकर छापेमारी की जाएगी। जिससे की अवैध खनन, परिवहन पर पुर्णतः अंकुश लग सके। बालू मिट्टी के अवैध खनन पर अंकुश लगाने हेतु छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी और इसमें संलिप्त वाहनों एवं शामिल अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे सरकारी राजस्व में भी वृद्धि होगी तथा सरकारी संपत्ति का दुरूपयोग होने की संभावना भी नहीं रहेगी।

जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 में अबतक अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध 416 स्थलों पर छापेमारी करते 66 वाहन जब्ती,तीन प्राथमिकी एवं जुर्माना की राशि 100.8 लाख रूपये की वसुली की गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर