अखिल, लुरिनज्योति, गौरव गोगोई और अजमल एक ही खेमे के : मंत्री जयंत
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
गुवाहाटी, 13 दिसंबर (हि.स.)। असम सरकार के मंत्री जयंत मल्लबरुवा ने शनिवार को विपक्षी नेताओं पर तीखा राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि अखिल गोगोई, लुरिन ज्योति गोगोई, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और एआईयूडीएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल वास्तव में एक ही राजनीतिक खेमे से जुड़े हुए हैं।
मीडिया से बातचीत में मंत्री बरुवा ने आरोप लगाया कि ये सभी नेता अलग-अलग दलों में होने का दिखावा करते हैं, लेकिन पर्दे के पीछे एकजुट रहते हैं। उन्होंने कहा, “ये सभी लोग एक साथ ही रहते हैं, केवल बीच-बीच में बाहर आकर राजनीतिक नाटक करते हैं।”
जयंत मल्ल बरुवा ने कहा कि ये नेता उन्हीं लोगों के साथ खड़े रहते हैं, जिनका वोट उनकी पार्टी नहीं चाहती। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, “हम जिन लोगों का वोट नहीं चाहते, ये नेता उन्हीं के साथ जाकर खड़े हो जाते हैं,” उन्होंने विपक्ष की राजनीति पर कई सवाल खड़े किए।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



