गुरुग्राम: विकास परियोजनाओं को लेकर आपसी समन्वय से कार्य करें सभी विभाग: राव नरबीर सिंह
- Admin Admin
- Dec 12, 2025
-उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
गुरुग्राम, 12 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिला के विकास व नागरिकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से जुड़े कार्यों में सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। साथ ही जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों के दौरान पर्यावरण संरक्षण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि जहां संभव हो पेड़ों को नहीं काटा जाए और अधिकतम संख्या में उन्हें बचाने का प्रयास किया जाए।
उन्होंने यह बात शुक्रवार को गुरुग्राम के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में जिला में जारी विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा व अंतर विभागीय विषयों को लेकर अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री ने जीएमडीए द्वारा विभिन्न सेक्टर्स में सडक़ों के सुधारीकरण के बारे में जानकारी ली। बैठक में जीएमडीए अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-58/61, 59/61 डिवाइडिंग रोड, सेक्टर-28/43 रोड, सेक्टर-58 से 67, एमजी रोड तथा 62/65 रोड पर फुटपाथ और साइकिल ट्रैक निर्माण के दौरान बिजली के खंभे अड़चन बने हुए हैं। मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई शुरू करने और फरवरी माह के अंत तक सभी खंभों के स्थानांतरण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए।
वन विभाग से जुड़े मामलों पर मंत्री ने कहा कि कई सडक़ों पर निर्माण कार्य बाधित होने के बावजूद पेड़ों को अनावश्यक रूप से न काटा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जहां तक संभव हो पेड़ों को बचाया जाए और विकल्प तलाशे जाएं। राव नरबीर सिंह ने जिला में ड्रेनेज की सफाई के बारे में भी विभागवार समीक्षा की। बैठक में बताया गया कि एनएचएआई को राष्ट्रीय राजमार्ग की सरफेस ड्रेनों की सफाई नियमित रूप से सुनिश्चित करनी चाहिए। इसके साथ ही जहां नई ड्रेनेज कनेक्टिविटी की आवश्यकता है, उसे मानसून से पहले ही पूरा करने के निर्देश दिए गए।
नरसिंहपुर के पास प्रस्तावित कल्वर्ट निर्माण कार्य को भी जल्द शुरू करने पर जोर दिया गया। जीएमडीए को लैग-4 का कार्य मई माह के अंत तक पूरा करने के लिए कहा गया।
सडक़ों के रख-रखाव और एक्सीलेटर संचालन पर चर्चा
उन्होंने बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग के एक्सीलेटर शुरू करने, 24 मीटर सडक़ों की मरम्मत और नियमित रख-रखाव पर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री ने संबंधित विभागों को सभी कार्य समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही नई सडक़ परियोजना का काम शुरू करने से पहले फुटपाथ और ड्रेनेज का कार्य पूरा होना चाहिए और निर्माण करने वाली एजेंसी को भुगतान करने के लिए संबंधित आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों की सहमति ली जाए।
राव नरबीर सिंह ने आदेश दिए कि सभी ग्रीन बेल्ट सडक़ों के लेवल से नीचे रखी जाएं, सभी स्लिप रोड रेड लाइट से 50 मीटर पहले बनाई जाएं। उन्होंने सडक़ों की डिफेक्ट लाइबिलिटी पीरियड को बढ़ाकर पाँच वर्ष करने की बात भी कही, ताकि निर्माण गुणवत्ता में सुधार हो।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



