कांग्रेस के तीन सांसदों पर एमपी-एलएडीएस निधि के राजनीतिक दुरुपयोग का आरोप: गृह राज्य मंत्री बेढ़म
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
जयपुर, 5 जनवरी (हि.स.)। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कांग्रेस के तीन सांसदों पर सांसद विकास निधि (एमपी-एलएडीएस) का उपयोग राजनीतिक हित साधने के लिए करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भरतपुर की सांसद संजना जाटव, चूरू के सांसद राहुल कस्वां और झुंझुनूं के सांसद बृजेन्द्र सिंह ओला ने नियमों को दरकिनार कर राजस्थान के हिस्से की सांसद निधि हरियाणा के कैथल विधानसभा क्षेत्र में खर्च की है।
बेढ़म ने सोमवार को जारी बयान में आरोप लगाया कि ये तीनों सांसद कांग्रेस नेतृत्व के करीबी नेताओं की खुशामद के लिए जनप्रतिनिधि की मर्यादाओं को ताक पर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि सांसद निधि का उपयोग कांग्रेस राज्यसभा सांसद और पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के पुत्र आदित्य सिंह सुरजेवाला के कैथल विधानसभा क्षेत्र में किया जा रहा है, जबकि संबंधित सांसदों के संसदीय क्षेत्रों में विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। उन्हाेंने कहा कि एमपी-एलएडीएस नियमों के तहत प्रत्येक सांसद को प्रतिवर्ष पांच करोड़ रुपये मिलते हैं, जिनमें से अधिकतम 25 लाख रुपये ही अपने क्षेत्र के बाहर खर्च किए जा सकते हैं। आपदा की स्थिति में यह राशि एक करोड़ रुपये तक हो सकती है, लेकिन इसके बावजूद तीनों कांग्रेस सांसदों ने अपनी निधि का बड़ा हिस्सा कैथल जिले में खर्च किया है।
बेढ़म के अनुसार संजना जाटव ने 45 लाख रुपये, राहुल कस्वां ने 50 लाख रुपये और बृजेन्द्र सिंह ओला ने 25 लाख रुपये, कुल मिलाकर लगभग 1.30 करोड़ रुपये कैथल के विकास कार्यों के लिए दिए हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि राजस्थान की जनता द्वारा चुने गए सांसद अपने क्षेत्र के बजाय दूसरे राज्य में विकास कार्यों पर राशि क्यों खर्च कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भरतपुर की सांसद संजना जाटव ने सांसद निधि से 142 कार्यों की अनुशंसा की, जिनमें से केवल 37 कार्य पूर्ण हुए और वे भी अलवर जिले में। भरतपुर जिले में एक भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ, जबकि कैथल विधानसभा क्षेत्र में 45 लाख रुपये के कार्य कराए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



