स्वास्थ्य मंत्री ने भिकियासैंण सड़क दुर्घटना में घायलों के बेहतर उपचार के लिए दिए निर्देश

देहरादून, 30 दिसंबर (हि.स.)। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री एवं अल्मोड़ा जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने भिकियासैंण-विनायक मोटरमार्ग पर हुए भीषण सड़क हादसे के घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी न होने के निर्देश दिए।

मंत्री ने बताया कि घायलों में गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश भेजा गया, जबकि अन्य घायलों को निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया। मंत्री ने एम्स ऋषिकेश, सीएमओ अल्मोड़ा और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को घायलों के उपचार में संपूर्ण सहयोग देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट किया गया, जिससे सभी घायलों को त्वरित और उचित इलाज मुहैया कराया जा सका। मंत्री लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से घायलों के स्वास्थ्य संबंधी फीडबैक ले रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार