यमुनानगर, 05 जनवरी (हि.स.)। जिले के साढौरा क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी के लापता होने का मामला सामने आया है। किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने ताजेवाला ढेहा बस्ती निवासी प्रमोद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस को दी शिकायत में किशोरी की मां ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी कुछ समय पहले तक पढ़ाई कर रही थी, लेकिन छठी कक्षा के बाद उसने स्कूल जाना छोड़ दिया था और अधिकतर समय घर पर ही रहती थी। पहली जनवरी को किशोरी त्रिलोकपुर गई थी। देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास खोजबीन की और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। परिजनों की जांच-पड़ताल के दौरान जानकारी सामने आई कि ताजेवाला डेहा बस्ती निवासी प्रमोद किशोरी को विवाह का लालच देकर अपने साथ ले गया है। इस आशंका के बाद परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किशोरी नाबालिग है, इसलिए मामला गंभीरता से लिया जा रहा है। अपहरण और संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और किशोरी की सकुशल बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



