बदमाशों ने ग्राहक बनकर दुकान से उड़ाए सोने की चेन

सिलीगुड़ी, 27 नवंबर (हि. स.)। सिलीगुड़ी के खुदीरामपल्ली में एक सोने की दुकान से दिनदहाड़े बदमाशों ने सोने की चेन पर अपना हाथ साफ़ कर दिया है। छह बदमाश ग्राहक बनकर गुरुवार दोपहर दुकान में घुसे और 27 ग्राम वजन की सोने की चेन लेकर चंपत हो गए। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे चार युवक दुकान में प्रवेश किया जबकि दो दुकान के बाहर खड़े थे। उन्होंने सोने के गहने देखने के बहाने कर्मचारियों को अलग-अलग तरीकों से बातों में उलझाए रखा। उसी मौके का फायदा उठाकर एक युवक ने सोने की चेन अपनी जेब में डाल लिया। फिर वे आराम से दुकान से निकल गए। घटना के कुछ देर बाद जब सोने की चेन नहीं मिला तो दुकान मालिक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तब पूरी घटना का पता चला। पानीटंकी चौकी की पुलिस को तुरंत सूचना दी गई। सूचना पाकर पुलिस दुकान पहुंची और सीसीटीवी फुटेज चेक कर घटना की जांच शुरू कर दी। दिन दोपहर हुए इस चोरी से इलाके के व्यापारी दहशत में है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार