--शादी के एक महीने बाद उजड़ा सुहाग
हमीरपुर 26 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के पास हुए भीषण सड़क हादसे में हमीरपुर के युवक देवेंद्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। लेकिन लंबे समय तक उनकी पहचान नहीं हो सकी। परिजन उनकी तलाश में भटकते रहे। डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आने के बाद शव की शिनाख्त देवेंद्र के रूप में हुई। जिसके बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
शुक्रवार को शव गांव पहुंचने के बाद शोकाकुल माहौल में देवेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया। गांव में मातम पसरा रहा और हर किसी की आंखें नम दिखीं। परिवारजन ने बताया कि देवेंद्र के जाने से एक बड़ा सहारा छिन गया है।
जानकारी के मुताबिक देवेंद्र, निवासी शास्त्री नगर, गोहंड, व्रागभान साहू के पुत्र एवं परिवार में सबसे बड़े थे। मजदूरी के लिए दिल्ली जा रहे थे, तभी यमुना एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण हादसे में उनकी मौत हो गई। हादसे की रात से ही उनका कोई सुराग नहीं मिलने से परिजन व्याकुल होकर तलाश में भटकते रहे। परिवार पर और भी बड़ा दु:ख तब टूटा जब पता चला कि देवेंद्र की शादी अभी महज एक महीने पहले ही गुंदेला गांव की रागिनी से हुई थी। नवविवाहित पत्नी और परिवार के सपने पल भर में टूट कर बिखर गए। शुक्रवार को शव गांव पहुंचने के बाद शोकाकुल माहौल में देवेंद्र का अंतिम संस्कार किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



