लापता युवक का शव तालाब से बरामद

बीरभूम, 29 नवंबर (हि.स.)।

बीरभूम जिले के कड़िध्या इलाके में पुलिस ने शविवार को तीन दिन से लापता एक युवक का शव तालाब से बरामद किया। युवक की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मृतक के परिजनों ने आरोपित को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

मृत युवक का नाम विक्रम अंकुर है, जो सिउड़ी के कड़िध्या इलाके का रहने वाला था। परिवार के अनुसार, बुधवार शाम वह घर से बाहर निकला था, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा। आसपास तलाश करने पर भी कोई सुराग नहीं मिला। गुरुवार को परिजनों ने थाने में मिसिंग डायरी दर्ज कराई और बताया कि युवक की बाइक भी गायब है।

तफ्तीश के दौरान पुलिस को गांव के ही रहने वाले मनोजीत हाजरा के पास से विक्रम की बाइक बरामद हुई। उसके बाद जब मनोजीत से पूछताछ की गई, तो पुलिस ने उसके पास से विक्रम का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया। कड़ी पूछताछ के दबाव में मनोजीत ने आखिरकार अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, आरोपित ने बताया कि घटना वाले दिन वह और विक्रम दोनों नशे में थे। उसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। झगड़ा बढ़ने पर मनोजीत ने विक्रम को धक्का देकर पास के तालाब में फेंक दिया।

आरोपित के बयान के आधार पर पुलिस ने इलाके के एक तालाब में तलाशी अभियान चलाया और वहीं से विक्रम का शव बरामद किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय