चंपावत पुलिस लाइन में मिशन संवाद कार्यशाला, मानसिक स्वास्थ्य पर जोर
- Admin Admin
- Nov 30, 2025

चंपावत, 30 नवंबर (हि.स.)। चंपावत पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य और तनाव प्रबंधन पर एक विशेष कार्यशाला आयोजित की गई। उत्तराखंड पुलिस की 'मिशन संवाद' पहल के तहत आयोजित इस कार्यशाला का उद्देश्य पुलिसकर्मियों के बीच संवाद को बढ़ावा देना और कार्यस्थल पर तनाव की पहचान कर उन्हें मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान करना है।
यह कार्यशाला पुलिस महानिरीक्षक कुमायूँ परिक्षेत्र नैनीताल रिधिम् अग्रवाल के निर्देश और पुलिस अधीक्षक चंपावत अजय गणपति के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इसमें पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, तनाव प्रबंधन, कार्य-जीवन संतुलन और सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने की प्रक्रियाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञ वक्ताओं ने पुलिसकर्मियों में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने, तनाव और भावनात्मक दबाव को पहचानने व प्रबंधित करने के तरीकों पर चर्चा की। उन्होंने समय प्रबंधन, कार्य-जीवन संतुलन, योग, ध्यान और व्यावहारिक परामर्श के माध्यम से मानसिक शांति प्राप्त करने की विधियों पर भी प्रकाश डाला। साथ ही, आवश्यकता पड़ने पर पेशेवर परामर्श तक आसान और गोपनीय पहुंच सुनिश्चित करने के महत्व को भी समझाया।
सत्र में 'मिशन संवाद' डिजिटल प्लेटफॉर्म (ऐप) की कार्यप्रणाली और उसकी उपयोगिता भी समझाई गई। यह प्लेटफॉर्म पुलिसकर्मियों को गोपनीय, सुविधाजनक और समयबद्ध मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण साधन साबित होगा।
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में बेहतर कार्य वातावरण सुनिश्चित करेंगे और पुलिस बल को मानसिक रूप से सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



