भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल ने फिर शुरू किया जनसंपर्क अभियान
- Admin Admin
- Dec 13, 2025
आसनसोल, 13 दिसंबर (हि.स.)।
आसनसोल दक्षिण की भाजपा विधायक अग्निमित्र पाल एक बार फिर जनसंपर्क अभियान में जुट गई हैं। इसी क्रम में वह शुक्रवार की शाम शांति नगर जोड़ा शिव मंदिर में आयोजित भागवत पाठ तथा जगराता कार्यक्रम में पहुंचीं। आयोजन में समाजसेवी कृष्ण प्रसाद भी शामिल हुए।
इसके पूर्व अग्निमित्र पाल ने वार्ड संख्या 106 में कैरम बोर्ड वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने स्थानीय युवाओं को कैरम बोर्ड दिया। उसके पश्चात वार्ड संख्या 81 में जनसंपर्क अभियान में शामिल हुई। वार्ड में इलाके की समस्याओं को सुना तथा तथा उनकी समस्याओं का यथासंभव शीघ्र समाधान का आश्वासन भी दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



