सिकटी के भूताहा एपीएचसी का विधायक ने लिया जायजा,महिला प्रसूति सेवा को बेहतर बनाने के निर्देश

अररिया 11 दिसम्बर(हि.स.)। सिकटी विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक विजय कुमार मंडल गुरुवार को भूताहा एपीएचसी पहुंचे,जहां उन्होंने अस्पताल में निहित स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

अस्पताल की व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण करते हुए विधायक ने विशेष रूप से महिला प्रसूति सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।अस्पताल की साफ सफाई और मरीजों को प्रदत्त सुविधाओं की जानकारी लेने के साथ जायजा लिया।

मौके पर विधायक विजय कुमार मंडल ने कहा कि महिलाओं को सुरक्षित प्रसव के लिए एक विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करवाई गई है, ताकि हमारी माताओं-बहनों को समय पर और गुणवत्तापूर्ण सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य तंत्र को मजबूत बनाना मेरी निरंतर प्राथमिकता है, और इसी दिशा में लगातार कार्य कर रहा हूँ।मौके पर चिकित्सक समेत स्वास्थ्यकर्मी और विधायक के समर्थक मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर