सिरसा: सीडीएलयू व जियो गीता के बीच शैक्षणिक सहयोग हेतु एमओयू
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
सिरसा, 20 जनवरी (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा और गीता इंटरनेशनल एजुकेशन ऑर्गेनाइजेशन (जियो गीता) के बीच शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं मूल्यपरक शिक्षा को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह एमओयू विश्वविद्यालय में गीता आधारित अध्ययन, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
सीडीएलयू के कुलपति प्रो. विजय कुमार ने मंगलवार को बताया कि विश्वविद्यालय तथा जियो गीता के मध्य छात्र हित को ध्यान में रखते यह करार हुआ है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. सुनील कुमार तथा जियो गीता के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.मार्कंडेय आहूजा ने सांझा करार पत्र पर हस्ताक्षर किए। प्रबंधन विभाग की प्रोफेसर आरती गौड़ कोऑर्डिनेटर की भूमिका में गीता पर आधारित सभी कोर्सेज का संचालन विश्वविद्यालय में करवाएंगी। आरती गौड़ ने कहा कि विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं शोधार्थियों के लिए श्रीमद्भगवद्गीता पर आधारित अल्पकालिक व दीर्घकालिक पाठ्यक्रम, व्याख्यान, कार्यशालाएं, सेमिनार तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इसका उद्देश्य उच्च शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों, जीवन कौशल और सामाजिक उत्तरदायित्व को भी मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि गीता केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन प्रबंधन, नेतृत्व, आत्मविश्वास और कर्तव्यबोध का शाश्वत दर्शन है। इसके अध्ययन से विद्यार्थी मानसिक रूप से सशक्त, आत्मविश्वासी और संतुलित व्यक्तित्व का विकास कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma



