चोरी हुए मोबाइल फोन के लिए मुंबई पुलिस की यूपी के मीरजापुर में दबिश

मीरजापुर, 29 नवंबर (हि.स.)। मुंबई में चोरी हुए महंगे मोबाइल फोन उत्तर प्रदेश के मीरजापुर तक पहुंच गए हैं। मुंबई पुलिस की एक टीम इन मोबाइलों को खोजने के लिए शुक्रवार को जिले में पहुंची और शनिवार को अहरौरा क्षेत्र में दबिश देकर दो मोबाइल बरामद भी कर लिए।

मुंबई से आए सब-इंस्पेक्टर अमोल बोरसे ने बताया कि मुंबई में चोरी और लूट की घटनाओं में गायब हुए करीब 800 मोबाइल फोन की लोकेशन मीरजापुर जिले में मिल रही है। इनमें से लगभग 34 मोबाइल केवल अहरौरा क्षेत्र में सक्रिय पाए गए हैं। पुलिस टीम मोबाइलों में लगे सिम को ट्रैक कर उपयोगकर्ताओं से संपर्क कर रही है और उन्हें फोन वापस करने के लिए थाने बुलाया जा रहा है। कई लोग इन मोबाइलों को अनजान विक्रेताओं से सस्ते दाम पर खरीद लेते हैं, जबकि वे मुंबई से चोरी की श्रेणी में दर्ज होते हैं।

अहरौरा पुलिस की मदद से अब तक दो मोबाइल बरामद हो चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है। मुंबई पुलिस का कहना है कि चोरी हुए महंगे मोबाइल फोन सस्ते दामों पर जिले में बेच दिए गए हैं। असली मालिकों की शिकायतों के आधार पर अब उनकी खोजबीन तेजी से की जा रही है। मुंबई पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और कई मोबाइल धारक अब अपने फोन की वैधता को लेकर उलझन में पड़ गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा