विबोध ने आदिवासी कल्याण के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया

विबोध ने आदिवासी कल्याण के प्रति मोदी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया


राजौरी, 10 दिसंबर । राजौरी में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व एमएलसी विबोध गुप्ता ने आज गुरदान राजौरी स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का दौरा किया और वहां रहने वाले बच्चों से बातचीत की।

उन्होंने आदिवासी कल्याण के प्रति भाजपा की प्रतिबद्धता और 2047 तक विकसित भारत के लिए पार्टी के रोडमैप को दोहराया। कार्यक्रम के दौरान विबोध ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकास के दृष्टिकोण की सराहना की जिसमें आत्मनिर्भर भारत जैसी पहल और स्वदेशी पर जोर देना शामिल है।

उन्होंने कहा कि ये पहल जम्मू-कश्मीर के आदिवासी और सीमावर्ती समुदायों के जीवन को बदल रही हैं। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार के समावेशी विकास पर ध्यान केंद्रित करने से आदिवासी युवाओं के लिए अभूतपूर्व अवसर पैदा हुए हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा, छात्रावास, छात्रवृत्ति और सामुदायिक अवसंरचना के क्षेत्र में की गई पहल आदिवासी क्षेत्रों के सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य को बदल रही हैं।

हमारे आदिवासी बच्चे विकसित भारत 2047 के जीवंत स्तंभ हैं। मोदी सरकार की लक्षित कल्याणकारी योजनाएं और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के प्रयास हमारे आदिवासियों के लिए शिक्षा कौशल विकास और आजीविका के द्वार खोल रहे हैं।

हमें जमीनी स्तर पर स्वदेशी उद्यमिता को प्रोत्साहित करना चाहिए ताकि प्रत्येक आदिवासी परिवार आत्मनिर्भर बन सके। ==== ---------------