सचिवालय वॉरियर्स और सचिवालय पैंथर्स मोनाल कप के सेमीफाइनल में पहुंचे
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
देहरादून, 11 दिसंबर (हि.स.)। मोनाल कप 2025 के तहत गुरुवार को महाराणा प्रताप क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में सचिवालय वॉरियर्स और सचिवालय पैंथर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दोनों टीमों की जीत के साथ अब सेमीफाइनल मुकाबले कल खेले जाएंगे।
पहले क्वार्टर फाइनल में सचिवालय वॉरियर्स का मुकाबला सचिवालय ईगल्स से हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ईगल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 138 रन बनाए। टीम की ओर से भूपेंद्र बिष्ट ने 25 रन का योगदान दिया, जबकि गेंदबाज़ी में पवन असवाल ने 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सचिवालय वॉरियर्स ने 15.1 ओवरों में 5 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। वॉरियर्स की जीत में सचिन की 40 रनों की अहम पारी निर्णायक रही। वहीं, ईगल्स के सुशील और तेजपाल ने 2-2 विकेट लिए। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए सचिन रौथान को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में सचिवालय पैंथर्स और हरिकेन के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पैंथर्स ने 20 ओवरों में 208 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अजीत शर्मा ने 67 रन और जितेंद्र ने 50 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं। हरिकेन की ओर से ओमीश, विनोद, अनुज और दीपक ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में उतरी हरिकेन की टीम 154 रनों पर सिमट गई। टीम के लिए कपिल गंगवार ने 44 और सुनील ने 32 रन बनाए। पैंथर्स की ओर से अजीत शर्मा ने गेंदबाज़ी में भी कमाल करते हुए 4 विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे



