मुरादाबाद : हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा क्रिसमस, प्रार्थना सभा में उमड़ा मसीही समाज
- Admin Admin
- Dec 25, 2025

मुरादाबाद, 25 दिसम्बर (हि. स.)। ईसाई समुदाय के लोगों में आज क्रिसमस को लेकर काफी उल्लास छाया हुआ है। गुरुवार को शहरभर में यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। सभी चर्चों में क्रिसमस की धूम है। गिरिजा घरों में हुई प्रार्थना सभा में मसीह समाज काफी संख्या में पहुंचा, जहां चर्च पास्टर के द्वारा प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में आराधना कराई गई।
मुरादाबाद में आज सुबह से ही लोग सज-धजकर चर्चों में पहुंचना शुरू हो गए। लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य के लिए आराधना की। प्रमुख पादरी ने प्रार्थना सभा का आयोजन कराया। कुछ क्वायर्स ने प्रभु यीशु पर आधारित गीत गाकर उनकी वंदना की। मौके पर केक काटे गए और सेंटा के रूप में सजे बच्चों ने उपहार देकर उल्लास को और बढ़ा दिया। दोपहर तक यह सिलसिला चलता रहा।
पीलीकोठी स्थित फिलिप मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च में सुबह आठ बजे से ही लोग पहुंचना शुरू हो गए। प्रार्थना शुरू होने से पहले ही चर्च खचाखच भर गया। बाहर भी बड़ी संख्या में लोग खड़े एक-दूसरे को बधाई देते रहे। लगभग दस बजे मुख्य पादरी ब्रजेश मैंसल ने प्रार्थना कराई। पादरी रोहित मैसी ने आराधना कराई और पादरी अनिल सी लाल ने बाइबिल का पाठ सुनाया।
इसके अलावा सिटी मेथोडिस्ट चर्च दांग, ओल्ड मैथोडिस्ट चर्च टाउनहाल, जार्डन होम चर्च पारकर रोड, सेंट पॉल चर्च सिविल लाइन आदि गिरिजा घरों में भी क्रिसमस के पर्व पर आज प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया इसके बाद लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी क्रिसमस -मैरी क्रिसमस बोला और केक खिलाया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



