सारण पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत 2025 में 15 हजार से अधिक अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- Admin Admin
- Dec 30, 2025




सारण, 30 दिसंबर (हि.स.)। वर्ष 2025 सारण जिले के लिए कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर ऐतिहासिक साबित हुआ है। राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति और अपराध मुक्त समाज के संकल्प को धरातल पर उतारते हुए सारण पुलिस ने इस वर्ष ऐसे आंकड़े पेश किए हैं, जिसने अपराधियों के मनोबल को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है। वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशन में जिले में न केवल संगीन अपराधों में कमी आई है बल्कि पुलिस के प्रति जन-विश्वास भी गहरा हुआ है।
एसएसपी कार्यालय द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार 01 जनवरी से 28 दिसंबर 2025 के बीच जिले में रिकॉर्ड तोड़ कार्रवाई की गई। पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों में संलिप्त 15,415 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा। यह आंकड़ा पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित रिस्पांस टीम की सक्रियता को दर्शाता है।
इतना ही नहीं, सालों से फरार चल रहे अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने न्यायिक प्रक्रियाओं का सहारा लिया। इस अवधि में 23,468 वारंटों का निष्पादन किया गया, 19,204 सम्मन तामील कराए गए, 3,667 इस्तेहार और 1,125 कुर्की की कार्रवाई की गई। सारण पुलिस ने कानूनी प्रक्रियाओं को हथियार बनाकर अपराधियों के छिपने के सभी रास्तों को बंद कर दिया है।
बिहार में पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सारण पुलिस ने इस वर्ष शराब सिंडिकेट की कमर तोड़ दी। पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण, भंडारण और तस्करी के विरुद्ध निर्णायक जंग लड़ी। अभियान के दौरान लगभग 1.78 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की गई। जिले के दुर्गम दियारा क्षेत्रों और गुप्त ठिकानों पर छापेमारी कर 1,383 अवैध शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। इसके अलावा, शराब बनाने के लिए तैयार किए गए 12.88 लाख लीटर अर्द्धनिर्मित शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया, जिससे शराब माफियाओं को करोड़ों का आर्थिक नुकसान पहुंचा है।
एंटी-क्राइम अभियान के तहत सारण पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध हथियारों की खेप पकड़ी। पुलिस ने 152 अवैध हथियार और 408 जिंदा कारतूस जब्त किए, जिससे कई संभावित बड़ी घटनाओं को टाला जा सका। वहीं, युवाओं को नशे की गर्त में धकेलने वाले गिरोहों के पास से भारी मात्रा में गांजा, स्मैक और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। लूट के मामलों में भी पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जहां चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषणों और नकदी की लगभग शत-प्रतिशत रिकवरी सुनिश्चित की गई।
अपराधियों में खौफ पैदा करने के लिए एसएसपी डॉ कुमार आशीष ने उनके आर्थिक स्रोतों पर प्रहार किया है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धाराओं का कड़ाई से पालन करते हुए 52 कुख्यात अपराधियों को चिन्हित किया गया है और उनकी अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ ही, जिले के शांति व्यवस्था के लिए खतरा बने 651 अपराधियों पर सीसीए की धारा 3 और 11 दुर्दांत अपराधियों पर धारा 12 के तहत कठोर कार्रवाई की गई है।
सारण पुलिस ने वर्ष 2025 में न केवल अपराध नियंत्रण बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए भी याद किया जाएगा। बिहार विधानसभा आम चुनाव के दौरान सारण पुलिस की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। जिले के हर संवेदनशील बूथ पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती और 24 घंटे की सतत निगरानी के कारण निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। यही मुस्तैदी जिले के प्रमुख त्योहारों के दौरान भी दिखी, जिससे आपसी सौहार्द और शांति का वातावरण बना रहा।
हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने कहा सारण पुलिस आमजन की सुरक्षा और सेवा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। 2025 की सफलता हमारी टीम की मेहनत और जनता के सहयोग का परिणाम है। अपराधियों के लिए जिले में कोई जगह नहीं है। जीरो टॉलरेंस की हमारी यह नीति वर्ष 2026 में और भी अधिक सख्ती और नई तकनीक के साथ जारी रहेगी। हमारा लक्ष्य सारण को पूरी तरह अपराध मुक्त और सुरक्षित जिला बनाना है।
सारण पुलिस के इन उपलब्धियों ने यह साबित कर दिया है कि यदि नेतृत्व दृढ़ हो और संकल्प स्पष्ट, तो कानून व्यवस्था को एक नए शिखर पर ले जाया जा सकता है। जिले के लोग अब खुद को पहले से सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार



