नालासोपारा के लोग वादों में नहीं, काम करने वाली राजनीति में विश्वास रखते हैं: श्रीवास्तव

-पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में भाजपा उम्मीदवार ने कहा, नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता देंगे

मुंबई, 02 जनवरी, (हि. स.)। वसई-विरार शहर महानगरपालिका चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जोड़-तोड़ का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में नालासोपारा पूर्व के प्रभाग क्रमांक 18 में अलग-अलग राजनीतिक दलों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाजपा में प्रवेश किया। यह पक्ष प्रवेश कार्यक्रम नालासोपारा के विधायक राजन नाईक के सानिध्य में प्रभाग क्रमांक 18 (ड) से भाजपा उम्मीदवार गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव और प्रभाग क्रमांक 18 (ब) से शिवसेना (शिंदे) उम्मीदवार हेमलता सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न सामाजिक, युवा और महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा की नीतियों और विकास कार्यों पर विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव ने कहा कि नालासोपारा पूर्व के नागरिक अब केवल वादों की नहीं, बल्कि काम करने वाली राजनीति की अपेक्षा रखते हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में सड़क, जलनिकासी, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट और नागरिक सुविधाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान हेमलता सिंह ने कहा कि महिलाओं और युवाओं का बढ़ता समर्थन यह दर्शाता है कि महायुति की विचारधारा समाज के हर वर्ग तक पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि महायुति के साथ मिलकर क्षेत्र के हर नागरिक की आवाज मजबूती से उठाया जाएगा। पक्ष प्रवेश कार्यक्रम में भाजपा के स्थानीय समाजसेवक और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार