मोरीगांव पुलिस ने लाहोरीघाट से तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

मोरीगांव (असम), 10 दिसंबर (हि.स.)। असम की मोरीगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीरन बैश्य के नेतृत्व में लाहोरीघाट क्षेत्र में देर रात चलाए गए अभियान के दौरान तीन कथित साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान हमजा, कमाल उद्दीन और जहांगीर आलम के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से साइबर अपराध में उपयोग किए गए कई दस्तावेज, मोबाइल फोन और अन्य आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। साथ ही पुलिस ने आरोपितों से लगभग एक करोड़ नकदी भी बरामद की है।

जांच में सामने आया है कि आरोपितों ने आदित्य बिड़ला कंपनी से करीब 15 लाख की ठगी की थी। इसके अलावा तीनों पर लगभग 50 करोड़ की साइबर ठगी में शामिल होने का संदेह है।

मोरीगांव पुलिस के अनुसार पिछले तीन वर्षों में जिले से 302 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो डिजिटल धोखाधड़ी के खिलाफ उनकी सख्त कार्रवाई का हिस्सा है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश