सांबा सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे खोड़ा इलाके में मिला मोर्टार शैल मच

सांबा, 28 नवंबर (हि.स.)। सांबा सेक्टर के अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे खोड़ा इलाके में शुक्रवार सुबह हड़कंप मच गया, जब खेत में काम कर रहे किसान को जमीन के अंदर एक पुराना, जंग लगा मोर्टार शेल मिला।

यह शेल शमशेर सिंह पुत्र स्व. हंस राज निवासी चचवाल तहसील राजपुरा जिला सांबा के खेत से बरामद हुआ। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी राजपुरा अबीर खान और बीएसएफ के अधिकारी टी.के. शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों एजेंसियों ने क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में लेकर किसी भी अनहोनी से बचाव के लिए खेत का पूरा इलाका सील कर दिया।

किसान ने बताया कि वह रोज़ की तरह खेत में काम कर रहा था तभी उसे मिट्टी में दबा हुआ संदिग्ध लोहे का गोला दिखाई दिया। करीब से देखने पर पता चला कि यह मोर्टार शेल है। किसान ने तुरंत इसकी सूचना बीएसएफ और पुलिस को दी।

इसके बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। टीम ने मोर्टार शेल की गहन जांच की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि शेल काफी पुराना और जंग लगा हुआ था। बम निरोधक दस्ते ने शेल को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में लिया और नियंत्रित स्थान पर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया।

बीएसएफ और पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि खेतों या आसपास के क्षेत्रों में कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो उसे हाथ न लगाएं और तुरंत सुरक्षाबलों को सूचित करें ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA