बाइक चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

लोहरदगा, 30 नवंबर (हि.स.)। लोहरदगा जिले के कैरो थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है।

लोहरदगा के पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि कैरो के चरिमा बगीचा के पास चोरी की बाइक की खरीद बिक्री का कार्य होने वाला है।

सूचना के आधार पर तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्रद्धा केरकेट्टा के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर चरिमा बगीचा के पास छापेमारी किया गया।

छापेमारी के दौरान दो व्यक्ति भागने लगे,जिसे सशस्त्र बल के साथ दौडा कर पकडा गया। एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा।

पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम जसीम अंसारी बताया गया। फरार व्यक्ति का नाम पता पूछने पर गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वह मेरा दोस्त मेराज खान है। इसके बाद छापेमारी कर पुलिस ने बगीचा के पास दो बाइक बरामद किया । दोनों बाइक चोरी कर बेचने के लिए लाया गया था। पूछताछ के क्रम में आरोपित जसीम अंसारी ने बताया कि समसुल अंसारी उर्फ शंभु एवं फैजल खान के जरिये चोरी कर और दो बाइक बेचने के लिए दिया गया जो मेरे घर के आंगना में खडा है। दोनों बाइक बरामद किया गया। इस संबंध में कैरो थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर