समाज कल्याण मंत्री ने उपराज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव रखा
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण पर सरकार की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव रखा।
समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में विकसित दिल्ली और अन्त्योदय की दिशा में कई ऐतिहासिक पहलें हुई हैं। उन्होंने कहा कि दस माह में हर क्षेत्र में हुए विकास और बड़ी योजनाओं व व्यापक सुधारों से विपक्ष में बौखलाहट है, इसलिए सदन को सुचारू रूप से चलाने में बार-बार बाधा उत्पन्न की जा रही है।
समाज कल्याण मंत्री ने सरकार की उपलब्धियों को सदन में रखने और उचित मार्गदर्शन के लिए उपराज्यपाल का आभार जताया। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि शिक्षा, आधारभूत संरचना, स्वास्थ्य, महिला कल्याण, जलापूर्ति, बिजली, सड़कें, औद्योगिक विकास, पर्यावरण और सामाजिक न्याय जैसे क्षेत्रों में सरकार ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। रविंद्र इंद्राज ने कहा कि दिल्ली सरकार पं. दीन दयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी और बाबा साहेब आंबेडकर का सपना साकार कर रही है। ग्रामोदय-अन्त्योदय-सर्वोदय पर जोर दिया जा रहा है। साथ ही जनभावनाओं एवं सांस्कृतिक उत्थान की दिशा में भव्य आयोजन हुए हैं। समाज कल्याण मंत्री ने विधानसभा में अपनी बात रखने के लिए अवसर देने के लिए विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता का आभार जताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव



