खोखसा ओवरब्रिज पर माेटरसाइकिल और कार में टक्कर, युवक गंभीर
- Admin Admin
- Nov 29, 2025


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 29 नवंबर (हि.स.)। जिले के खोखसा ओवरब्रिज पर शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार माेटरसाइकिल और कार की आमने-सामने टक्कर में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि माेटरसाइकिल ओवरब्रिज से नीचे जा गिरी, जबकि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार दंपती और बच्चा एयरबैग खुलने की वजह से सुरक्षित बच गए।
घटना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खोखसा ओवरब्रिज पर हुई। पुलिस के अनुसार चांपा की ओर से आ रहा माेटरसाइकिल सवार सागर सिंह तेज गति से जांजगीर की ओर से जैजैपुर जा रही कार से टकरा गया। टक्कर के प्रभाव से कार का अगला पहिया टूटकर सड़क पर बिखर गया और बाइक चकनाचूर हो गई।
झटका इतना जोरदार था कि सागर सिंह माेटरसाइकिल समेत ओवरब्रिज से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची तथा घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक होने पर उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया।
कार में सवार आशीष मरावी, उनकी गर्भवती पत्नी और बच्चा सुरक्षित बताए जा रहे हैं। आशीष मरावी के अनुसार वे पत्नी की चिकित्सा जांच कराकर जांजगीर से लौट रहे थे, तभी यह दुर्घटना हो गई। उन्होंने बताया कि कार का एयरबैग खुलने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की पुष्टि जांच रिपोर्ट के बाद ही होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी



