श्रीनगर में सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक की मौत

श्रीनगर, 30 नवंबर (हि.स.)। रविवार सुबह श्रीनगर के बाहरी इलाके शाल्टेंग इलाके में एक मोटरसाइकिल और टवेरा वाहन के बीच टक्कर के बाद 21 वर्षीय एक युवक की जान चली गई।

घायल सवार की पहचान जैनाकोटे उमराबाद के फैक मुजफ्फर के रूप में हुई। दुर्घटना में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए तुरंत जेवीसी अस्पताल बेमिना ले जाया गया।

अस्पताल के अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टरों द्वारा उसकी जान बचाने की कोशिशों के बावजूद पहुंचने के तुरंत बाद ही युवक को मृत घोषित कर दिया गया ।

पुलिस ने कहा कि उन्होंने घटना पर ध्यान दिया है और उन परिस्थितियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता