मौमिता गोदारा बसु ने किए विकास कार्यों का निरीक्षण

सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (हि.स.)। राज्य के कई विकास कार्यों का निरीक्षण करने स्वास्थ्य सचिव मौमिता गोदारा बसु सिलीगुड़ी पहुंची है। शुक्रवार को बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरने के बाद स्वास्थ्य सचिव मौमिता गोदारा बसु ने विभिन्न इलाकों का दौरा किया।

उन्होंने सबसे पहले नक्सलबाड़ी ब्लॉक के लोअर बागडोगरा स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इसके बाद ‘अटल बांग्ला’ आवास योजना के कार्यों की भी समीक्षा की। इसी दौरान अमजामाद और सातभैया क्षेत्रों में ' आमादेर पाड़ा, आमदेर समाधान' परियोजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

स्वास्थ्य सचिव ने अतिरिक्त जिलाधिकारी और बीडीओ के साथ मिलकर चल रहे कार्यों की निगरानी की और स्थानीय लोगों से भी परियोजनाओं के बारे में बातचीत की। हालांकि, उन्होंने अपने दौरे को लेकर पत्रकारों से कोई बात नहीं की।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार