कमलपुर और रंगिया में चलती कार व ट्रक में लगी आग, कोई हताहत नहीं
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
कामरूप (असम), 15 दिसंबर (हि.स.)। सोमवार को असम के विभिन्न इलाकों में सड़क पर चल रहे वाहनों में आग लगने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिससे कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। हालांकि दोनों ही घटनाओं में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
कमलपुर में एक ऑल्टो के10 कार चलती अवस्था में अचानक आग की चपेट में आ गई। वाहन से धुआं निकलते देख चालक ने तुरंत कार रोक दी और बाहर निकलकर किसी तरह अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण तकनीकी खराबी माना जा रहा है।
वहीं, रंगिया रोड पर एक ट्रक में आग लग गई, जिससे सड़क पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। इस घटना में भी किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। पुलिस और संबंधित विभाग दोनों ही मामलों की जांच कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश



